मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
नगर परिषद सालीचौका में जरूरतमंदों के लिए चलाया सहयोग अभियान
नगर परिषद सालीचौका में जरूरतमंदों के लिए चलाया सहयोग अभियान

सालीचौका: शनिवार को अध्यक्ष राकेश सिलावट एवं सीएमओ भवानी प्रसाद के मार्गदर्शन में भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा जन जागरूकता सहयोग अभियान के अंतर्गत नगर अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा जनप्रतिनिधि श्रीराम नारायण बड़कूर आदि के द्वारा जरूरतमंदों के लिए कपड़े, किताबें,जूता चप्पल आदि वस्तु दी गई, जरूरतमंदों ने RRR सेंटर से अन्य उपयोगी चीज प्राप्त की जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती छोटी बाई बड़कुर जनप्रतिनिधि श्रीराम नारायण बडकुर ,सौरभ राय , सफाई दरोगा सुरेश मेहरा, ज्ञानेश सिलावट सफाई मित्र एवं भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर टीम उपस्थित रही।
WhatsApp Group
Join Now