नगर परिषद घोड़ाडोंगरी: सहायक कर्मचारी नारायण राव घोरे के निलंबन पर विवाद, कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी: सहायक कर्मचारी नारायण राव घोरे के निलंबन पर विवाद, कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर घोड़ाडोंगरी: घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में सहायक ग्रेड 02 कर्मचारी नारायण राव घोरे के निलंबन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंगलवार को नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए निलंबन रद्द करने की मांग की।
क्या है मामला?
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी ने सोमवार को एक आदेश जारी किया था, जिसमें प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग (PIC) ने नारायण राव घोरे पर आधिकारिक दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। जांच के बाद नगर परिषद के सीएमओ ने उन्हें निलंबित कर दिया।
कर्मचारियों की आपत्ति
कर्मचारियों ने निलंबन आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान सीएमओ, जो सहायक ग्रेड 01 अधिकारी हैं, को सहायक ग्रेड 02 कर्मचारी को निलंबित करने का अधिकार नहीं है। नारायण राव ने भी दावा किया कि यह कार्रवाई अन्य कर्मचारियों के कहने पर और बिना उचित सुनवाई के की गई है।
कर्मचारियों का चेतावनी भरा रुख
नारायण राव घोरे और अन्य कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे कलेक्टर और कमिश्नर से शिकायत करेंगे। इसके बावजूद सुनवाई न होने पर वे भूख हड़ताल पर बैठने की भी चेतावनी दे चुके हैं।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि निलंबन का आदेश गलत साबित होता है, तो इसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।
नजरें अब प्रशासन पर
यह मामला नगर परिषद में कर्मचारियों और प्रशासन के बीच टकराव को दिखाता है। अब देखना होगा कि एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को कैसे सुलझाते हैं।