नगर पालिका खेल महाकुम्भ को लेकर स्कूल संचालको की बैठक सम्पन्न 5 जनवरी से होंगे प्रारम्भ
नगर पालिका खेल महाकुम्भ को लेकर स्कूल संचालको की बैठक सम्पन्न 5 जनवरी से होंगे प्रारम्भ

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप – शहर में रविवार को मंगलबाजार स्थित सामुदायिक भवन में नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित खेल महाकुम्भ के संबंध में नगर के सरकारी एवं निजी स्कूल संचालको की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 75 स्कूल संचालक उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता में शहर के सभी 120 स्कूलों के 15 सौ बच्चे भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए नगर पालिका की आयोजन समिती के प्रेम नारायण शर्मा ने बताया की 23 से 26 जनवरी तक विभिन्न स्कूलों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम सात बजे से देर रात तक प्रस्तुत की जाएगी। वही कार्यक्रम के पुरूस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का समापन होगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया की 5 जनवरी को नपा खेल महाकुंभ का उद्घाटन विधायक सुरेन्द्र पटवा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की अठारह दिनों तक चलने वाले शालेय खेल कूद में अलग अलग लोगो को प्रतिदिन मुख्य अतिथि बनाया जाएगा जिसकी सूची नपा द्वारा तैयार की जा रही है इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र अग्रवाल, प्रेमशंकर साहू, जगदीश शर्मा, पार्षद शुभम राजपूत पार्षद दौलत राम इक्के अमरेंद्र सिंह निजी स्कूल संचालक, खेल प्रशिक्षक एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।