नीम मंदिर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता रानी की मनमोहन प्रतिमा स्थापित की गई
मंडीदीप। शहर के समाजसेवी परमेश कुशवाहा ने बताया की मां दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा नीम मंदिर पिपलिया मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की स्थापना की गई है पिछले 15 बरसों से लगातार माँ शेरावाली की स्थापना की जाती है
समिति के अध्यक्ष सुरेश राय नीरज दास चौरे, सुनील कुशवाहा, शुभम ठाकुर, शुभम चौरे के द्वारा हर वर्ष माँ जगदम्बे की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है