अमृत स्टेशन योजना फेस 2 में होगा करेली रेलवे स्टेशन की एप्रोच रोड का निर्माण..

करेली। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से शहर को जोड़ने एप्रोच रोड के निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त होता दिखाई दे रहा है। उक्त कार्य को अमृत स्टेशन योजना के फेस 2 के तहत स्वीकृति हेतु प्रस्तावित किया गया है। पश्चिम मध्य रेल क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजा तिवारी इटारसी द्वारा रेलवे जोन की बैठक में करेली की प्रमुख समस्या का ध्यानाकृष्ट कराया गया। श्री तिवारी ने उल्लेखित किया कि जबलपुर रेलवे मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन करेली मैं प्लेटफार्म नंबर दो को शहर से जोड़ने एप्रोच रोड बनाए जाने स्थानीयजनों द्वारा वर्षों पूर्व से मांग की जा रही है। उक्त सड़क के निर्माण से दर्जनों ग्राम लाभान्वित होंगे एवं करेली शहर वासियों को भी इसका लाभ मिलेगा। अभी इन सभी रहवासियों को घूमकर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। प्लेटफार्म नंबर 2 से एप्रोच रोड की दूरी मात्र 300 से 400 मीटर है। तत्संबंध में महाप्रबंधक रेल जोन द्वारा जानकारी दी गई की, उक्त कार्य को अमृत स्टेशन योजना फेज 2 के तहत स्वीकृति हेतु प्रस्तावित किया गया है।