मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान 2.0 के तहत बेकलेन ब्यूटीफिकेशन अभियान
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान 2.0 के तहत बेकलेन ब्यूटीफिकेशन अभियान
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुर, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में भुप्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गत दिवस टीम द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान बेकलेन सौंदर्यकरण का कार्य वार्ड क्रमांक 02,03 की बेकलेन की साफ, सफाई की गई और नगर वासियों को समझाइए गया
WhatsApp Group
Join Now
कि अपने आस- पास सफाई व्यवस्था बनाए रखें कचरा इधर-उधर ना फेकें कचरा गाड़ी जब भी आती है तो कचरा गाड़ी में ही डालें और अपने नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखें जिसमें जिसमें ज्ञानेश सिलावट सर गणमान्य नागरिक ,सफाई मित्र और भुप्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर की टीम उपस्थिति रही