भोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य समाचार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद्य मंत्री को दिया भरोसा सागर जिले की बहुप्रतीक्षित मांग होगी पूरी

बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में खुलेगा कैंसर अस्पताल : मंत्री श्री राजपूत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद्य मंत्री को दिया भरोसा सागर जिले की बहुप्रतीक्षित मांग होगी पूरी

बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में खुलेगा कैंसर अस्पताल : मंत्री श्री राजपूत

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री को बताया कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में कैंसर के मरीजों की निरंतर बढती संख्या तथा जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में कैंसर अस्पताल खोला जाना अति आवश्यक है। श्री राजपूत की मांग पर जनहित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भरोसा दिया है कि बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में जल्द ही कैंसर अस्पताल प्रांरभ किया जायेगा।

मेडीकल कॉलेज में स्वीकृत होगा न्यूरो सर्जन का पद

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री को बताया कि बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में गत 15 वर्षों से न्यूरो सर्जन का पद स्वीकृत नहीं है। इससे हेड एन्जुरी (मस्तिष्कू चोट) के मरीजों को इलाज के लिये सागर से बाहर जाना पड़ता है। कई बार रास्ते में इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ देते है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री राजपूत को भरोसा दिया कि जल्द ही मेडीकल कॉलेज सागर में न्यूरो सर्जन का पद भी स्वीकृत किया जायेगा।

बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर संभाग में 6 जिले सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ एंव निवाडी़ को मिलाकर सागर संभाग की संख्या लगभग 79 लाख है। बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में सागर जिले एवं आस-पास के जिलो के निवासी इलाज के लिये चिकित्सालय में आते हैं। सागर चिकित्सा महाविद्यालय में कैंसर मरीज हेतु उपचार की सुविधा न होने से उनका उपचार नहीं हो पाता और उन्हें उचित इलाज के लिये दूसरी जगत रेफर करना पड़ता है।

बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल जल्द खोले जाने की मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त करते हुये खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है। मरीज को उपचार हेतु अन्य महानगरों मे जाना पड़ता है तथा उन्हें कई बार आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। सागर जिले में कैंसर अस्पसताल की सुविधा होने से इन सभी समस्याओं का निदान हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!