नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रोड शो में जनता ने हर्षोल्लास से किया आत्मीय स्वागत, झलक पाने के लिए आतुर दिखे लोग

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे लोग

नरसिंहपुर, 23 जनवरी 2025. मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज गोटेगाँव आगमन पर भव्‍य व आत्मीय स्‍वागत हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनसमूह के बीच पहुंचकर रोड शो किया। यह रोड शो ठाकुर बाबा मंदिर से मशाल चौक तक हुआ। रोड शो में जगह- जगह सभा मंच बनाकर शहर की जनता ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर, माला पहनाकर स्वागत किया। नागरिकों ने घरों की छत, मुंडेर और मंच से भी पुष्प-वर्षा की। शहर के कल्चुरी समाज, कपड़ा व्यापारी संघ, सराफ़ा व्यापारी संघ, स्वर्णकार समाज, किराना व्यापारी संघ, नगर पालिका कर्मचारी संघ, अनाज दलहन तिलहन संघ द्वारा भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल के समीप मणिस्ट्रीट में नवनिर्मित मशाल एवं हाईमास्क पोल का भी लोकार्पण किया। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर यहाँ मौजूद लाड़ली बहनों ने अपने हाथों में लाड़ली बहना प्यारी बहना मोहन भैया का कहना, लाड़ली बहना का विकास भैया का हरदम प्रयास की तख़्तियाँ लेकर स्वागत किया।

उन्होंने स्टेडियम में स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। यहाँ मुख्यमंत्री डॉ. यादव और कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कन्या पूजन और 135 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत के 39 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल,सांसद चौ. दर्शन सिंह,विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल और श्री महेन्द्र नागेश सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले,एसपी श्रीमती मृगाखी डेका सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी तादाद में आमजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!