मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गोटेगांव हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गोटेगांव हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत
नरसिंहपुर, 23 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गोटेगाँव स्थित हैलीपैड पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अभिनंदन कर स्वागत किया। इस दौरान सांसद चौ. दर्शन सिंह, विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल और श्री महेन्द्र नागेश, मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव श्री सरदार सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
ज़िला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री डॉ यादव का संभागायुक्त श्री अभय वर्मा, आईजी श्री अनिल कुशवाहा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका ने भी पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैलीपैड से सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रो लीग प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए। इस दौरान हैलीपैड के समीप कतारबद्ध खड़े स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी उनका अभिनंदन किया।