‘गरीब की लुगाई, पूरे गांव की भौजाई’ की तख्ती लेकर पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा युवक

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, लेकिन उसके हाथ में मौजूद तख्ती ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। सफेद रंग की इस तख्ती पर लिखा था—“गरीब की लुगाई, पूरे गांव की भौजाई”। इस अनोखे विरोध को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। युवक रोते हुए पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाने लगा।
पीड़ित ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तां
पीड़ित युवक दीपक कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि कुछ दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और उसकी पत्नी, मां और बेटी के साथ गाली-गलौज की। जब उसने बहोड़ापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दबंग लगातार उसे धमका रहे हैं और पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल रही है।
दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने से आहत युवक
दीपक कुशवाहा ने कहा कि जब उसे थाने से न्याय नहीं मिला, तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी आवाज उठाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। तख्ती पर लिखे स्लोगन के बारे में उसने बताया कि यह गरीबों की स्थिति को दर्शाता है—गरीब की कोई सुनवाई नहीं करता, और उसे हर कोई दबाने की कोशिश करता है।
पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
युवक की दर्दभरी अपील के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत बहोड़ापुर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है या फिर पीड़ित को अब भी न्याय के लिए भटकना पड़ेगा।