मरीजो फल, खिचड़ी वितरण के साथ रक्तदान करते हुए युवाओ ने किया वृक्षारोपण
मरीजो फल, खिचड़ी वितरण के साथ रक्तदान करते हुए युवाओ ने किया वृक्षारोपण

मरीजो फल, खिचड़ी वितरण के साथ रक्तदान करते हुए युवाओ ने किया वृक्षारोपण
गाडरवारा l समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायक काम करने से समाज के कल्याण और विकास के लिए बेहतर होता है समाज सेवा करने से न केवल समाज को लाभ होता है, बल्कि इससे व्यक्तिगत रूप से भी आत्मसंतुष्टि और खुशी मिलती है इसी उद्देश्य को लेकर पटेल वार्ड के पार्षद चंचल कोरी ने सेवाभावी कार्य करते हुए शासकीय चिकित्सालय परिसर में मानव सेवा संघ के माध्यम से खिचड़ी वितरण कराई एवं चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने कहा की पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है मानव सेवा ही माधव सेवा है सेवा भाव से जुड़े हुए कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक होते हैं । मानव सेवा संघ के अनूप जैन निनेन्द्र डागा, हरीश स्थापक , पार्षद आनंद दुबे, रीतेश राय, शुभम राजपूत, सतीश कौरव श्रीकांत राय, युवा भाजपा नेता आकाश सेन ने भी सेवा कार्य की प्रशंसा की ।
रक्तदान महादान है रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता इसी मकसद के साथ पांच युवाओ ने रक्तदान किया। चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर डीपी पंथी, ब्लड स्टोरेज यूनिट प्रभारी डॉक्टर बबीता सिंह मार्गदर्शन में लैब टेक्नीशियन निखिल साहू ,अजय घारू ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत कमलेश बैरागी, जय कोरी, धर्मेंद्र कोरी, दीपक यादव, विकास कोरी ने चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान कराया। अस्पताल कार्यक्रम के पश्चात जवाहर कृषि उपज मंडी में गरीबों के लिए भोजन कराया व शनि मंदिर
तालाब परिसर में वृक्षारोपण किया । इस मौके पर जवाहर शर्मा, अभिषेक सराठे, सोनू पटेल, वैभव जैन, लखन साहू, अंकित राजपूत ,आदित्य कौरव, शिवम बरहैया, महेंद्र कोरी, जितेंद्र कोरी, दीपक कोरी, अजय कोरी, बृजेंद्र राय,देव कोरी, राजा मिर्धा,हीरेश कोरी,लखन कोरी,चंदन कोरी सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे ।