महाविद्यालय में चलाया नशामुक्ति अभियान
महाविद्यालय में चलाया नशामुक्ति अभियान
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
नरसिंहपुरः गत दिवस पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में संचालित एनएसएस एस एस छात्र एवं छात्र इकाई द्वारा माननीय प्राचार्य डॉक्टर आर .बी . सिंह के निर्देशन में नशामुक्त भारत अभियान के तहत रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 स्वयंसेवकविद्यार्थियों ने सहभागिता की इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.एस.मर्सकोले . श्रीमती प्रो. रीता रावत ,श्रीमती कल्पना साहू , श्रीमती रजनी साहू , प्रो प्रीति कौरव ,
मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता मौजूद थे इस अवसर पर स्वयंसेवक विद्यार्थी गणेशराज जाटव, हर्षराज जाटव, हर्षित चौरसिया छात्रा इकाई का दलनायक वेदांत दुबे छात्रा इकाई दलनायिका कु. शिखा वर्मा सह दलनायिका राशिका चौरसिया, दिनेश अग्रवाल, यशिका सोनी ,मनीषा राजपूत, नेहा चौधरी, विवेक साहू ,ज्योति चौधरी, शिवम गॉड ,शिखा लोधी, प्रभा चौधरी राज पटेल, बृजेश चौधरी,मानस गुप्ता,शरद साहू,विश्वास जाटव आदि स्वयंसेवकों नुक्कड़नाटक प्रस्तुत कर नगरवासियों को नशा न करने का संदेश दिया ।तथा रैली में “नशा नाश की जड़”इन नारों के माध्यम से नगरवासियों से नशा न करने की अपील की। नशा के नुकसान और बुराईयों के विषय में बताकर जागरूक करने का प्रयास किया।विभिन्न गंभीर रोगों के बारे में बताया जिससे प्रेरित होकर लोग नशा करना छोड़ दें ।