मधुर चौरसिया हत्याकांड: आरोपी के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कुचबंदिया मोहल्ले में बनेगी पुलिस चौकी
आरोपी के नाले पर बने दो मंजिला मकान को तोड़ा, कुचबंदिया मोहल्ले में बनेगी पुलिस चौकी
गाडरवारा। बीते दिनों हुए मधुर चौरसिया हत्याकांड के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी विकास कुचबंदिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। शुक्रवार को आरोपी के परिवार द्वारा नाले पर कब्जा कर बनाए गए दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा आरोपी के अवैध प्लॉट पर भी कार्रवाई की गई।
क्या है पूरा मामला?
5 दिसंबर को गाडरवारा के पानी टंकी मार्ग स्थित नालंदा स्कूल के पास दिनदहाड़े विकास कुचबंदिया ने मधुर चौरसिया की धारदार हथियार से गला काटने और पत्थर पटककर हत्या कर दी थी। मृतक ने 3 दिसंबर को पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें उसने आरोपी से अपनी जान को खतरा बताया था। पुलिस की तत्काल कार्रवाई नहीं होने के कारण यह हत्या हुई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया।
चौरसिया समाज और स्थानीय लोगों ने हत्याकांड के बाद आक्रोश जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई
शुक्रवार सुबह प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कुचबंदिया मोहल्ले में आरोपी के परिवार द्वारा नाले पर कब्जा कर बनाए गए मकान को गिराने की कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई दिनभर चली। मौके पर प्रशासन ने एक बोर्ड लगाकर यह घोषित किया कि इस स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण प्रस्तावित है।
अन्य अतिक्रमण भी हटाए गए
इसके साथ ही सुभाष वार्ड में सब्जी मंडी के पीछे के अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलाया गया।
प्रशासनिक और पुलिस टीम का बड़ा अमला मौजूद
इस कार्रवाई के दौरान गाडरवारा क्षेत्र अलर्ट मोड पर दिखा। अलका टॉकीज मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया, और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। कार्रवाई में नरसिंहपुर एसपी मृगांखी डेका, गाडरवारा एसडीएम कलावती व्यारे, तहसीलदार प्रियंका नेताम, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी प्रियंका केवट, सीएमओ वैभव देशमुख सहित राजस्व और पुलिस विभाग की टीम शामिल थी।
जनता ने की कार्रवाई की सराहना
इस कार्रवाई को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और इसे अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश बताया।
पुलिस चौकी का प्रस्ताव
कार्रवाई के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कुचबंदिया मोहल्ले में अतिक्रमण हटाकर यहां पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा, जिससे भविष्य में अपराध पर नियंत्रण किया जा सके।
यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाती है और अपराधियों में खौफ पैदा करने का संकेत देती है।