मध्य प्रदेशराज्य

मां नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रशासन ने की मॉकड्रील, कलेक्टर एसपी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मां नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रशासन ने की मॉकड्रील, कलेक्टर एसपी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्टर शेख आरिफ नर्मदापुरम

नर्मदापुरम: जिले में मां नर्मदा प्रकटोत्सव का पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी भव्य और पूर्ण भक्तिभाव से आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय नर्मदा प्राकटोत्‍सव 03 एवं 04 फरवरी को किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 04 फरवरी की संध्या को जिले के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोमवार 03 फरवरी को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण तैयारीयों की मॉकड्रिल की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के हेलीपैड से सर्किट हाउस तक आगमन, सर्किट हाउस से जलपरी से मुख्य कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट पर आगमन, जलमंच पर पूजन अभिषेक सहित संपूर्ण कार्यक्रम की तय रुप रेखा अनुसार मॉकड्रिल की गई। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने सौपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करें। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहें यह सुनिश्चित किया जाएं। कार्यक्रम का सुचारू और सफलतापूर्वक संचालन किया जाएं। एमपीईबी कार्यक्रम के दौरान विद्युत की निर्बांध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि नर्मदा प्राकटोत्‍सव के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा के पूजन के लिए आते हैं। इस दौरान जिले में बेहतर पार्किंग और यातायात व्यवस्था की जाए। कलेक्‍टर सोनिया मीना ने कहा कि जल मंच पर सूची अनुसार व्‍यक्तियों को स्‍थान दिया जाए, जो कि सुरक्षा की दृष्‍टी से अत्‍याधिक महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होनें निर्देशित किया कि जलमंच के लिए पृथक रूप से पास जारी किये जाऐं तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी व्‍यक्ति जलमंच पर बिना पास के अनाधिकृत रूप से प्रवेश न करे। कलेक्‍टर ने कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिये है कि जल मंच पर पर्याप्‍त मात्रा में लाइफ जैकेट की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाए।

उन्‍हानें निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान पर्याप्‍त रूप से गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम उपस्थित रहे साथ ही पायलट बोट एवं पैट्रोलिंग बोट्स भी लगातार रूप से सक्रिय रहे। कलेक्‍टर ने मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल सेठानी घाट पर मोबाइल नेटवर्क की बेहतर कनेक्‍टीविटी के लिए नेटवर्क बूस्‍टर स्‍थपित किये जाने के भी निर्देश मॉकड्रिल के दौरान दिये। उन्‍हानें कहा कि सभी ड्यूटीरथ अधिकारी वायरलेस के माध्‍यम से एक दूसरे के संपर्क में रहें।

पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न सेक्टर पर तैनात बल और अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को तत्परतापूर्वक निभाएं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!