मां खेड़ापति देवी प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ: भव्य कलश शोभायात्रा में गुरुजनों का पुष्पवर्षा से स्वागत
मां खेड़ापति देवी प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ: भव्य कलश शोभायात्रा में गुरुजनों का पुष्पवर्षा से स्वागत

गाडरवारा। आज नरसिंह वार्ड के छिड़ाव घाट से मां खेड़ापति देवी प्राण प्रतिष्ठा, शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद् देवी भागवत कथा के शुभारंभ में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस छिड़ाव घाट पर संपन्न हुई।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर इस धार्मिक आयोजन को गरिमा प्रदान की। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में उपस्थित भक्तों ने पुष्पवर्षा कर गुरुजनों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। वातावरण जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा।
यह आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक समर्पण का प्रतीक है। श्रद्धालुओं ने मां खेड़ापति देवी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में शतचंडी महायज्ञ और देवी भागवत कथा के माध्यम से भक्तों को धर्म, ज्ञान और भक्ति का संदेश दिया जाएगा।