मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
श्रद्धा ने 10वी एवं प्रज्ञा ने 12वी में बाजी मारी

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, गत दिवस घोषित सीबीएसई कक्षा 10 एवं 12 वी के परीक्षा परिणामों में सेंट जोसेफ स्कूल में अध्ययनरत कु श्रद्धा कठर ने कक्षा 10वी में 88.2% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कु. प्रज्ञा कठर ने कक्षा 12 वी में 81.6% अंक अर्जित कर प्राप्त करते हुए बाजी मारी और नगर व स्कूल को गौरान्वित किया।उक्त दोनों छात्राओं ने प्रारंभिक शिक्षा हांलीक्रास इंग्लिश मीडियम स्कूल सालीचौका में हासिल की थी।।दोनों छात्रायें अनाज व्यापारी प्रमोद कठर की भतीजी तथा पत्रकार जितैंद्र/श्रीमति रजनी कठर की सुपुत्री हैं।उनकी सफलता पर शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
WhatsApp Group
Join Now