लिव-इन में रह रहे प्रेमी युगल को पंचायत की अनोखी सजा, जूतों की माला पहनाकर गांव से निकाला

इटारसी। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक गांव में लिव-इन में रह रहे शादीशुदा जोड़े को पंचायत ने कड़ी सजा दी। 16 मार्च को हुई इस घटना में ग्रामीणों ने दोनों को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया और फिर बाहर निकाल दिया।
पहले से शादीशुदा थे दोनों, पर नहीं माने
जानकारी के मुताबिक, नया काजरी गांव की महिला और पुरुष पहले से शादीशुदा थे, लेकिन दोनों अपने परिवार को छोड़कर साथ रह रहे थे। महिला के चार बच्चे, जबकि पुरुष के तीन बच्चे हैं। जब गांव वालों को उनके रिश्ते की जानकारी मिली तो पंचायत बुलाई गई।
पंचायत का फरमान: या तो अलग हो जाओ या गांव छोड़ो
चार-पांच गांवों के आदिवासी समाज और परिवार के लोगों ने पंचायत में फैसला सुनाया कि दोनों अपने-अपने परिवार में लौट जाएं। लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो पंचायत ने जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव से बाहर निकालने का आदेश दिया।
गांव से निकाले गए, मदद करने पर भी पाबंदी
गांववालों ने उनका जुलूस निकालने के बाद यह ऐलान किया कि जो भी इस जोड़े की मदद करेगा, उसे भी सजा दी जाएगी। फिलहाल, महिला और पुरुष दोनों गांव छोड़ चुके हैं।
पुलिस में शिकायत नहीं, लेकिन कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है, लेकिन गांव में इस तरह की सजा देना कानूनन गलत माना जाता है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।