इटारसीमध्य प्रदेशराज्य

कथित जर्जर भवनों को जबरिया तोडने और गांधी भवन को नोटिस देने का मामला

विधायक ने कहा, प्रशासन के अधिकारी जनता की रक्षा करें, भू स्‍वामियों की नहीं

कथित जर्जर भवनों को जबरिया तोडने और गांधी भवन को नोटिस देने का मामला

विधायक ने कहा, प्रशासन के अधिकारी जनता की रक्षा करें, भू स्‍वामियों की नहीं

– कार्रवाई से नाराज विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपेक्षा की है कि बिना सहमति के मकान नहीं तोडा जाए
– विधायक ने जयस्‍तंभ पर मौजूद गांधी भवन और ग्‍यारहवी लाइन में टूटे मकान का किया निरीक्षण

– निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा गांधी भवन की बिल्डिंग स्‍ट्रेंथ रिपोर्ट मैनिट या अन्‍य किसी बडी एजेंसी से कराई जाए, तब तक कोई कार्रवाई नहीं किया जाना चाहिए

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इटारसी। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने जयस्‍तंभ पर मौजूद गांधी भवन, ग्‍यारहवी लाइन में प्रशासन द्वारा तोडे गए कथित जर्जर मकान और मालवीय गंज में एक महिला के मकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विधायक डॉ शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जबरिया की जा रही कार्रवाई पर सख्‍त एतराज जताया और कहा कि बिना सर्व सहमति के अब कोई भी मकान, भवन नहीं तोडे जाएं। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे भी उपस्थित थे।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने गांधी भवन, जयस्‍तंभ चौक के व्‍यापारियों से बातचीत की और उन्‍हें आश्‍वासन दिया कि यहां किसी तरह की कोई प्रशासनिक कार्रवाई अभी नहीं होगी। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि एक प्राइवेट एजेंसी वीआर द्वारा गांधी भवन की बिल्डिंग स्‍ट्रेंथ रिपोर्ट जो दी गई है और लोक निर्माण विभाग ने जो रिपोर्ट दी है उसमें विभिन्‍नता है इसलिए मैनिट या किसी अन्‍य बडी सरकारी एजेंसी से गांधी भवन की बिल्डिंग स्‍ट्रेंथ रिपोर्ट बनाई बनवाई जाए। उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा जनप्रतिनिधि, व्‍या‍पारियों व अधिकारियों की एक समिति बनाकर आगे की कार्रवाई की जाए। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि वह शहर में किसी भी तरह की प्रशासनिक अराजकता बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।
विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि जिन भी वार्डों में भवन जर्जर घोषित हैं। वहां पर कार्रवाई के पहले जनप्रतिनिधियों, स्‍थानीय नागरिकों से अधिकारी चर्चा करें। बिल्डिंग स्‍ट्रेंथ रिपोर्ट सभी को बताई जाए, इसके बाद ही सहमति से जर्जर भवन तोडने की कार्रवाई की जाए। इसके पहले किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!