नगर में निकली भव्य कलश शोभायात्रा: श्रीमद् देवी भागवत कथा, पंचकुंडात्मक शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ
नगर में निकली भव्य कलश शोभायात्रा: श्रीमद् देवी भागवत कथा, पंचकुंडात्मक शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

गाडरवारा । शक्कर नदी छिड़ाव घाट पर नगर की महारानी भगवती खेरापति की असीम अनुकंपा से संगीतमयी श्रीमद् देवी भागवत कथा, श्री खेड़ापति मंदिर में मातारानी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंडात्मक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है l
रविवार को विशाल कलश शोभा यात्रा शक्कर नदी छिड़ाव घाट से प्रारंभ होकर चौकी चावड़ी शक्तिचौक शिवालय चौक शुक्रवार बाजार पुरानी गल्ला मंडी झंडा चौक होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची वहा पर कलश स्थापना की गई। नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार लगाकर विशाल कलश शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर संतो को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया । शोभायात्रा में सैकड़ो महिलाएं सिर पर कलश रखकर श्रद्धा भाव के साथ चल रही थी । अखाड़े के युवाओं द्वारा बेहतरीन कला का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा । जुलूस में घोड़े पर सवार युवा हाथों में धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे । बेंड बाजे एवं डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर धर्म प्रेमी झूमते हुए दिखाई दिए । कलश यात्रा में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु जनों की अपार भीड़ नगर की महारानी भगवती खेड़ापति माता की भक्ति में लीन होकर उत्साह के साथ शामिल रही।
ओंकारेश्वर जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत संत मंगलदास जी त्यागी के साथ अनेको संत एवं बग्गी पर सवार कथा वाचक् श्री शिवम शुक्ल जी महाराज का धर्म प्रेमी जनों द्वारा स्वागत किया गया । आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थित तरीके से विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई । 27 जनवरी से प्रारम्भ कथा एवं यज्ञ 2 फरवरी तक चलेगा प्रतिदिन दोपहर 1-30 बजे से 5.30 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्य श्री शिवम शुक्ल जी महाराज (प्रयागराज के मुखारविंद से प्रवचन हो रहे हैं । यज्ञ पूर्णाहूति एवं कथा के समापन पर 2 फरवरी को कन्या भोज एवं विशाल भंडारा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। श्री खेड़ापति माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित संगीतमयी श्रीमद देवी भागवत कथा यज्ञ छिड़ाव घाट पर चल रहा है । भव्य यज्ञ शाला के साथ कथा स्थल पर भी भव्य पंडाल लगाया गया है । क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है आयोजन समिति द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई है ।
इस धार्मिक आयोजन में यज्ञाचार्य- वेदाचार्य पंडित राज राजेश्वर जी दीक्षित शुक्ल यजुर्वेद पाठी ज्योतिर्लिंग श्री ओम्कारेश्वर मांघाटा शिवपुरी खंडवा सहित यज्ञ में सभी स्थानों से महामंडलेश्वर संत महात्मा वैदिक आचार्य ब्राह्मण पधार चुके है ओर धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं । शक्कर नदी छिड़ाव घाट पर चल रहे धार्मिक आयोजन का दृश्य देखने काबिल है आयोजन समिति ने धर्म प्रेमी जनता से श्रीमद् देवी भागवत कथा यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।