कॉलेज चलो अभियान शा. उ. मा. वि. बारहबड़ा में संपन्न हुआ
कॉलेज चलो अभियान शा. उ. मा. वि. बारहबड़ा में संपन्न हुआ
सालीचौका नरसिंहपुर, गत सोमवार को कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारहा बड़ा में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ योगेश कौरव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनारायण बड़कुर उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासकीय महाविद्यालय सालीचौका की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती शिल्पी पटेल ने छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराया साथ ही भाजपा वरिष्ठ नेता श्री गजराज सिंह रुहेला ने छात्रों को शासकीय महाविद्यालय सालीचौका में अधिक से अधिक एडमिशन लेने हेतु प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश मामूलिया शासकीय महाविद्यालय सालीचौका में विधायक प्रतिनिधि श्री पराग तिवारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री अजय पटेल भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री मयंक लोधी नगर परिषद सालीचौका के पार्षद प्रतिनिधि श्री योगेश पटेल एवं ग्राम बारहा के सरपंच बुधौलिया जी श्री अभिषेक जैन श्री राकेश वर्मा श्री मनोज चौरसिया श्री नरेश ढिमोले श्री रामकुमार पटेल रहमा श्री राहुल बुधौलिया एवं शाला के प्रधानाचार्य नीलेश जैन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।