मध्य प्रदेशराज्य

ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वे उर्स के मौके पर सजी परंपरागत कव्वाली की महफिल

ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वे उर्स के मौके पर सजी परंपरागत कव्वाली की महफिल

संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर

सोहागपुर- विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वे उर्स के मौके पर शहारूख बाबा इस्लामी इंतजामिया कमेटी एवं तमाम सोहागपुर शहरवासीयो ने रानी लक्ष्मीबाई मंच पर शनदार कव्वाली का प्रोग्राम रखा , कमेटी के संरक्षक शेख हसीब (बंटी भाई) एवं वसीम खान(मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष) ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह जी, विशेष अतिथि के रुप मे ठाकुर हरगोविंद पूर्विया जी करनपुर, एवं अल्वी बाबा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष भाई जहांगीर अल्वी जी, रहे । ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का कव्वाली से गहरा नाता रहा है. ख्वाजा गरीब नवाज को कव्वाली बेहद पसंद थी. यही वजह है कि दुनिया भर में उनके चाहने वाले लोग (मुरीद) जगह-जगह चादर रख कव्वाली का प्रोग्राम करते हैं खासकर उर्स के मौके पर सोहागपुर में होने वाली महफिल में परंपरागत कव्वालियां होती हैं। सोहागपुर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स मनाया जा रहा है, सोहागपुर में ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कव्वाल शब्बीर सदाकत अली ने रात भर शानदार कलाम पढ़े और ऐसे ही रात भर शनदार कव्वालियों का दौर यहां चलता रहा । कव्वाली सुनने यहां आसपास के क्षेत्र एवं 50 से 100 कि,मी, से भी मेहमान तशरीफ़ लाये ।

कमेटी ने प्रोग्राम में सहयोग करने के लिए शासन प्रशासन का धन्यवाद किया । प्रोग्राम में शामिल आयोजक शाहरुख बाबा, कमेटी अध्यक्ष शमीम खानं, उपाध्यक्ष आरिफ खानं,जनाब आरिफ मामू, अबरार भैय्या, मुस्ताक बाबा,राजा शाह, इदरीश खानं, सोनू शाह, जवेद खानं, अन्नू भाई लंग्हा, इस्लाम भाई, अफरोज भाई,सिन्ना भाई, उमर बाबा, आरिफ भाई (बिट्टू) मोनू भाई लंग्हा, समीर खानं (पिल्लू) एवं तमाम लोग मौजूद रहे ।

संरक्षक:- वशीर मामू मैनेजर, सूफी शेख अजीम (मुन्ना भाई), हाजी सलमा बूआ, शेर खानं मामू, क्यूम चाचा,जमील भाई पार्षद,अबरार भाई,शेख हसीब (बंटी भाई) वसीम खान मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!