पंकज चौकसे पुनः कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष बने
पंकज चौकसे पुनः कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष बने

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर: मधुवन रिसोर्ट रेस्टोरेंट में आयोजित जिला कलचुरी कलार समाज नरसिंहपुर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे जिला संरक्षक मंडल सहित जिला के समस्त पदाधिकारी एवं सभी तहसीलों के अध्यक्ष महामंत्री पूर्व तहसील एवं वरिष्ठ जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जिसमें सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण एवं पूजन किया।
उपस्थित सभी अतिथियों का तेंदूखेड़ा समाज के उपस्थित जनों द्वारा पुष्पहारों से हार्दिक स्वागत किया गया तत्पश्चात जिला संयोजक श्री किशोर राय ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष पंकज चौकसे जी के द्वारा समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए शाल श्रीफल से अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इसके बाद जिला अध्यक्ष श्री पंकज चौकसे ने अपने सफलतम कार्यकाल का श्रेय सभी समाज जनों को देते हुए नये अध्यक्ष के निर्वाचन का प्रस्ताव रखा इस हेतु उपस्थित संरक्षक मंडल तहसील के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ जनों से सुझाव आमंत्रित किए गए सभी सदस्यों ने पंकज चौकसे द्वारा अभी तक समाज में किये उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुनः अध्यक्ष बने रहने हेतु आव्हान करते हुए अपने विचार प्रकट किये अंत में सभी ने सर्वसम्मति से पंकज चौकसे गोटेगाँव को पुनः जिला अध्यक्ष का दायित्व निर्वाह सौंपा एवं सभी के सुझाव का सम्मान करते हुए पंकज चौकसे ने अध्यक्ष पद स्वीकार किया अध्यक्ष चुने जाने के बाद समस्त पदाधिकारीयों के द्वारा पंकज चौकसे को पुष्प हारों से स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की
पंकज चौकसे द्वारा जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद समाज को संगठित कर कुरितियों से मुक्ति दिलाकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया महेश राय तेंदूखेड़ा कलचुरी समाज अध्यक्ष द्वारा 30 * 40 का कलचुरी भवन हेतु समाज को भूमि दान की उन्हें अध्यक्ष पंकज चौकसे ने स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं तेंदूखेड़ा में कलचुरी भवन निर्माण हेत एक लाख रुपयों की राशि निर्माण हेतु घोषणा की।
कार्यक्रम में गोटेगाँव से बद्री चौकसे राजेंद्र राय(गिठ्ठल भाई ) मनोज राय श्री रघुनाथ राय, नरसिंहपुर से पी डी चौकसे श्री अनिल राय सुरेश राय शंकर लाल राय दीपक राय श्री विशाल राय नीरज राय करेली से घनश्याम सूर्यवंशी राजकुमार चौकसे संजय राय, आमगांव से अमित चौकसे गाडरवारा से राधारमण राय नरेन्द्र राय अखिलेश राय मनीष जायसवाल प्रमोद चौकसे रजनीश राय मोहन राय श्री राय आशीष राय रंजीत राय प्रभु चौकसे सालीचौका से प्रखर राय, आयुष चौकसे साईंखेड़ा से गजेंद्र चौकसे आशीष चौकसे ओम नारायण चौकसे संजय चौकसे विनोद चौकसे लक्ष्मीकांत चौकसे तेंदूखेड़ा से महेश राय राजेश राय बबलू पुरुषोत्तम राय श्री राधेश्याम राय संजय राय सुदीप राय बैदिक राय डोभी से बाबूलाल राय मदनपुर से काशीराम राय, जमना राय आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति दी।कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार श्री रूपेश राय गाडरवारा महासचिव द्वारा किया गया दोपहर भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.