कैबिनेट मंत्री ने किया राजस्थानी मेले का भ्रमण
कैबिनेट मंत्री ने किया राजस्थानी मेले का भ्रमण
गाडरवारा । स्थानीय सुखदेव भवन में माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित रंगीला राजस्थानी मेला में क्षेत्र के विधायक मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने शिरकत कर मेले का भ्रमण करते हुए इस आयोजन की तारीफ की उन्होंने कहा की माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा लगातार 12 वर्षों से राजस्थानी मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
महिला मंडल की सक्रियता उनकी मेहनत से राजस्थानी मेला निरंतर प्रगति की और अग्रसर हो रहा है । ऐसे कार्यक्रम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है ।
राजस्थानी मेले में महेश्वरी मंडल द्वारा मोती की माला पहनाकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल की जिला अध्यक्ष सुधा पलोड ने बताया कि माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सेवाभाव के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष अनुराधा काबरा ने कहा कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने महिला मंडल के आग्रह पर राजस्थानी मेले में उपस्थित होकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए जो समय दिया उसके लिए माहेश्वरी समाज आभारी है ।
इस अवसर पर ब्रजरत्न काबरा, सुरेश राठी , नवनीत पलोड़, श्याम राठी, अशोक मौलासरिया, अजय काबरा , मुरली मालानी, गोकुलदास काबरा, राधा वल्लभ क़ाबरा, रजनीश क़ाबरा , बबलू क़ाबरा, अंकित पलोड , राजेन्द्र मालपानी, बृजेश काबरा, विनीत क़ाबरा, राजेंद्र मालपानी, ओम क़ाबरा, आदि मौजूद रहे ।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह आम नागरिकों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी इसके साथ ही नगर में शोकाकुल परिवारों में पहुचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त की । विभिन्न कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री के साथ गाडरवारा भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, चीचली भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश कौरव सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।