अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना
वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 अन्तर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 वर्ष 2024-25 हेतु नवीन/नवीनीकरण के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी नर्मदापुरम
नर्मदापुरम: सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने बताया कि आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म०प्र० भोपाल एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास म०प्र० भोपाल के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियां की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना हेतु विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित है, एवं पात्र विद्यार्थियों हेतु स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 एवं एमपीटास पोर्टल खोला गया है।
सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु नवीन / नवीनीकरण के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना हेतु विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
तत्संबंध में सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने जिले अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालय, आई०टी०आई०, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्यों को पोर्टल पर लंबित प्रदर्शित विद्यार्थियों की सूची प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वे वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के समस्त पात्र विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के आवेदन निर्धारित तिथि तक कराये जाने एवं उक्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करें