
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को न केवल पीटा, बल्कि उसे काटकर ड्रम में डालने की धमकी भी दी। पीड़ित पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई पत्नी
कोखराज इलाके के रहने वाले व्यक्ति की शादी संदीपनघाट क्षेत्र की एक महिला से हुई थी। दोनों के चार बच्चे भी हैं। परिवार के भरण-पोषण के लिए पति दूसरे शहरों में फेरी का काम करता था। इसी दौरान पत्नी का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।
27 मार्च को जब पति गांव लौटा, तो उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी बेहद बेरहमी से पिटाई की और 50 हजार रुपये की मांग की। इस घटना की सूचना मिलने पर यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
28 मार्च को फिर हुई पिटाई, पति को दी खौफनाक धमकी
अगले ही दिन, 28 मार्च को पत्नी का प्रेमी दोबारा घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर फिर से पति की पिटाई की। इस दौरान पत्नी ने धमकी दी कि “ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में डाल दूंगी।” इसके बाद वह घर में रखे 40 हजार रुपये नकद और सारे जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।
पति ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
घटना से सदमे में आए पीड़ित पति ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की। मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी घटनाओं को देखते हुए पति को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।
पुलिस कर रही जांच
एसपी के निर्देश पर कोखराज पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि महिला बालिग है और उसकी तलाश की जा रही है। बरामदगी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।