शादी में सनकी आशिक का हंगामा, विदाई के बाद ससुराल पहुंचकर तोड़ने की कोशिश
शादी में सनकी आशिक का हंगामा, विदाई के बाद ससुराल पहुंचकर तोड़ने की कोशिश

कानपुर। कानपुर के चमनगंज इलाके में एक शादी समारोह के दौरान सनकी आशिक द्वारा किया गया हंगामा चर्चा का विषय बन गया। दुल्हन के फेसबुक फ्रेंड दिव्यांश शर्मा ने शादी में पहुंचकर दावा किया कि दुल्हन उसकी प्रेमिका है और शादी रोकने की कोशिश की। मामला इतना बढ़ा कि दुल्हन को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी पड़ी।
घटना का विवरण
23 दिसंबर को चमनगंज की युवती का निकाह ईदगाह कैंट निवासी युवक से हो रहा था। तभी मुरादाबाद निवासी दिव्यांश शर्मा शादी समारोह में पहुंचा और दूल्हे को जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने दावा किया कि दुल्हन उसकी प्रेमिका है। दुल्हन के परिजनों ने जब उसे बाहर निकाला, तो वह वहां से भाग गया।
विदाई के बाद ससुराल पहुंचा आरोपी
शादी के बाद विदाई के दौरान दिव्यांश ने दुल्हन की गाड़ी का पीछा किया और ससुराल पहुंच गया। वहां उसने दूल्हे और उसके परिजनों को दुल्हन की एडिट की गई अश्लील तस्वीरें भेजीं। उसने शादी तुड़वाने की हर संभव कोशिश की।
दुल्हन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
दुल्हन ने बताया कि दिव्यांश से उसकी सामान्य बातचीत होती थी, लेकिन उसने कुछ तस्वीरों को एडिट कर शादी में हंगामा खड़ा कर दिया। परेशान होकर उसने चमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
ससुरालियों में संदेह, पुलिस कर रही कार्रवाई
दिव्यांश की हरकत से दुल्हन के ससुराल वाले उसे शक की नजर से देख रहे हैं। शादी टूटने की नौबत आ गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।