जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
गाडरवारा: बीते दिवस विकासखंड चीचली के उत्कृष्ट विद्यालय का जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर ए के ब्यौहार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला एवं कक्षाये विधिवत संचालित पाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने निरीक्षण में ईटी, आईटी, जीवविज्ञान एवं रसायन प्रयोगशाला, पाठ्यक्रम, दैनिक दैनंदिनी, पाठ्यक्रम पूर्णता की स्थिति निरीक्षण किया। उनके द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन की समीक्षा करते हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं वार्षिक परीक्षा हेतु विशेष निदानात्मक कक्षाएं संचालित करने, साप्ताहिक टेस्ट, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन एवं शालेय स्टाफ की बैठक आयोजित कर शिक्षको एवं छात्रों से बोर्ड परीक्षा संबंधित संवाद किया। उनके निरीक्षण में धनीराम मेहरा, संस्था प्राचार्य भूपेश ठाकुर, प्राचार्य चंदन शर्मा, भारत ताम्रकार, हेमंत शुक्ला, सत्यम ताम्रकार, विनीत नामदेव, सुलेखा शर्मा, रजनी सराठे सहित शालेय स्टाफ उपस्थित रहा।