स्कूलों मे एफएलएन मेलों के आयोजन से दिखी रौनक
स्कूलों मे एफएलएन मेलों के आयोजन से दिखी रौनक

गाडरवारा।बीते शनिवार को क्षेत्रीय शासकीय स्कूलों मे कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के लिए एफएलएन मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों मे विभिन्न स्टालों के अंतर्गत पंजीयन, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना इत्यादि के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों यथा संतुलन, हाथ के कार्य, निशाना लगाना, चित्र वाचन, पढ़ना, गिनना, अंक पहचान, बढ़ते क्रम में, जोड़ घटाव, हाथों का समन्वय, सामाजिक व भावनात्मक विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बच्चों की गतिविधियां कराई गईं । क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक की शालाओं मे आयोजित इन मेलों मे बच्चों की माताओ को भी आमंत्रित किया गया था। विदित हो कि मेलों के आयोजन को लेकर जनशिक्षा केंद्र स्तर पर शिक्षकों का प्रशिक्षण पहले ही हो चुका था। जिले की कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले ने भी सोशल मीडिया पर संदेश के माध्यम से एफएलएन मेले के सफल आयोजन की अपील की थी। शनिवार को आयोजित हुए इन मेलों का बीईओ, बीआरसी, बीएसी, सीएसी, संकुल प्राचार्यो एवं जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों ने भी अवलोकन किया एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाया