जीवन प्रमाण पत्र एप से पेंशन धारक प्रस्तुत कर सकते हैं प्रमाण – पत्र
जीवन प्रमाण पत्र एप से पेंशन धारक प्रस्तुत कर सकते हैं प्रमाण - पत्र
गूगल प्ले स्टोर में उमंग एप डाउनलोड कर सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी द्वारा किया जा सकता है। इसके उपरांत MPIN सेट करना होगा। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए वीडिया सुविधा प्रारंभ की गई है। इसके लिए https://www.pensionseva.sbi./VideoLC वेबसाइट पर जाएं, पेंशन के जिस खाता संख्या में पेंशन जमा होती है उसकी प्रविष्टि कर सुविधा का प्रयोग करें। पोस्ट ऑफिस की स:शुल्क सुविधा 70 डोर स्टेप सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसमें पोस्टमेन स्वयं पेंशनर के आवास में विजिट कर लाईफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी बेवसाइट https://www.ippbonline.com/web/ppb/digital-life-certificate से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पेंशनर्स द्वारा अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। डिजिटल उपकरणों के अतिरिक्त पेंशनर द्वारा अपने जिले के बैंक शाखा Pension Disburrsing Agency में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र मैनुअली फॅार्म जमा किया जा सकता है आवश्यकता पढ़ने पर पेंशनर जिला पेंशन अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।