भोपालमध्य प्रदेशराज्य
ग्रेफलिंग रेसलिंग कमेटी ऑफ मध्यप्रदेश कि बैठक हुई संपन्न
ग्रेफलिंग रेसलिंग कमेटी ऑफ मध्यप्रदेश कि बैठक हुई संपन्न

ग्रेफलिंग रेसलिंग कमेटी ऑफ मध्यप्रदेश कि बैठक हुई संपन्न
भोपाल। ग्रेफलिंग रेसलिंग कमेटी ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक ०७ सितंबर २०२४ को स्थान ९ मसाला रेस्टोरेंट भोपाल में राज्य स्तरीय ग्रेफलिंग प्रतियोगिता के आयोजन संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राज्य स्तरीय ग्रेफलिंग प्रतियोगिता की दिनांक ११ तथा १२ सितंबर २०२४, स्थान रेसलिंग हाल तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में आयोजन की सहमति, श्री राजेंद्र बारस्कर को सी ई ओ ग्रेफलिंग रेसलिंग कमेटी ऑफ मध्य प्रदेश के नाम का प्रस्ताव एवम सहमति, खिलाड़ियों का पंजीयन, उद्घाटन तथा समापन कार्यक्रम के अतिथियों के संबंध में, अन्य व्यवस्थाओं एवं भविष्य के योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में श्री हिमांशु अत्रेवाल अध्यक्ष, श्री प्रवीण पाटिल उपाध्यक्ष, श्री एहिशम उद्दीन सचिव, श्री भूपेंद्र भट्ट कोषाध्यक्ष अन्य सदस्यगण सम्मलित होकर सफल आयोजन की योजना कर क्रियान्वन, जिम्मेदारियों का वितरण किया जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अवसर प्राप्त हो सके।
WhatsApp Group
Join Now