मध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत 15 जनवरी को इन स्थानो पर लगेंगे शिविर

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत 15 जनवरी को इन स्थानो पर लगेंगे शिविर

रिपोर्टर रवि शिमले बड़वानी

बड़वानी 14 जनवरी 2025/प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। जिसके तहत विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं चिन्हित सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
15 जनवरी 2025 को इन ग्रामो एवं वार्डो में लगेंगे शिविर
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत बड़वानी की ग्राम पंचायत पिछोड़ी, काजलमाता, मेणीमाता एवं उमेदड़ा में, जनपद पंचायत ठीकरी की ग्राम पंचायत दवाना में, जनपद पंचायत पाटी की ग्राम पंचायत सिंधी, बोरखेड़ी में, जनपद पंचायत राजपुर की ग्राम पंचायत सनगांव, सावरदा, वासवी में, जनपद पंचायत निवाली की ग्राम पंचायत राजमलीवन में, जनपद पंचायत पानसेमल की ग्राम पंचायत मलगांव, शिवनी पड़ावा में, जनपद पंचायत सेध्ंावा की ग्राम पंचायत चिरमिरिया, झापडीमली, मोहनपुरा में शिविर लगाये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका बड़वानी के वार्ड क्रमांक 20 के होली चौराहा पर, नगर परिषद पानसेमल में वार्ड क्रमांक 14 के बड़पुरा चौक पर, नगर परिषद के वार्ड क्रमांक राजपुर के वार्ड क्रमांक 07 के धनगर समाज धर्मशाला के सामने, नगर परिषद अंजड़ के वार्ड क्रमांक 10 में जटाशंकरी चौक में लगाया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!