घर में छिपाकर रखी अवैध अंग्रेजी शराब पर राणापुर पुलिस की बडी कार्यवाही

झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस लाइव से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ–पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा थाना राणापुर एवं चौकी कुंदनपुर की पुलिस टीम बना कर अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारम्य में मुखबीर की सुचना मिली की चौकी कुंदनपुर क्षेत्र के लम्बैला पिटोल रोड कुंदनपुर में एक घर में अंग्रेजी शराब विकृय हेतु रखी हुई है । उक्त घर में दबिश देते हुए आरोपी महेन्द्र राठौर के घर से माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 25 पेटीया जो करीब 300 बल्क लीटर कीमती 75,000 रुपये की जप्ति की गई। एवं आरोपी महेन्द्र राठौर निवासी कुंदनपुर मोके से फरार हो गया। आरोपी महेन्द्र राठौर के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मश्रुकाः- 1. माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 25 पेटिया जिसमें कुल 300 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत 75,000 रुपये
नाम आरोपी- महेन्द्र राठौर निवासी कुंदनपुर (फरार)
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत , उपनिरीक्षक दीपक देवरे चौकी प्रभारी कंजावानी , सहायक उपनिरीक्षक कडेबसिहं मेडा, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी , प्रधान आरक्षक 244 राजेन्द्र निनामा , आरक्षक 446 सुनिल , आरक्षक 421 गरासिहं एवं आरक्षक 615 एलामसिहं का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।