घर की नाली घुसा सांप, सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया – सोहागपुर
घर की नाली घुसा सांप, सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया - सोहागपुर
संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर
Sohagpur News: सोहागपुर के अबरार खांन सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए जाने जाते हैं। शहर और आसपास के इलाकों में किसी के भी घर में अगर सांप घुस आता है, तो लोग अबरार खांन और उनकी टीम को ही याद करते हैं । अभी हाल ही में इन्होंने मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष वसीम खान की सूचना पर एक घर की नाली में से दुर्लभ प्रजाति के सांप को पकड़ा. उन्होंने बताया कि ये सांप अत्यधिक जहरीला होता है। और इसके काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है, लेकिन अधिकतर मौत डर के कारण हो जाती है. फिलहाल अबरार खान ने सांप का रेस्क्यू कर उसे उसके आश्रय स्थल पर छोड़ दिया है। अबरार खान में वन्यजीव संरक्षण का जज्बा जबर्दस्त तरीके से है । फॉरेस्ट डिपार्मेंट में सर्विस करते हुए हजारों वन्य जीवों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है । सांप का रिस्क हो जाने के बाद घर वालों ने चैन की सांस ली ।