गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वयंसेवकों का सम्मान समारोह संपन्न
गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वयंसेवकों का सम्मान समारोह संपन्न
नरसिंहपुर: पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्राचार्य डॉ.आर. बी.सिंह के निर्देशन में गणतंत्र दिवस परेड 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संपूर्ण जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्वयंसेवकों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.एस.मर्सकोले एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रीता रावत के मार्गदशन प्राप्त हुआ।इस अवसर पर डॉ.राजेश ठाकुर , छात्रा इकाई सहप्रभारी प्रो. प्रीति कौरव मौजूद रहे । इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ स्वयंसेवकों में मोहित वर्मा,गणेश राज जाटव,अभिलाषा प्रजापति, ध्रुव पाटकर भी उपस्थित हुए । जिसमें प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और परेड मे सहभागिता करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई दलनायक वेदांत दुबे, सह दलनायक मानस गुप्ता, छात्रा इकाई दलनायिका शिखा वर्मा,सह दलनायिका रासिका चौरसिया ,हर्षित चौरसिया,साहिल खान,रेवाराम चौधरी, हर्ष राज जाटव, नेहा चौधरी , नंदिनी ठाकुर, सविता ठाकुर , याशिका सोनी , शालिनी चडार , तनु जोनी , प्रभा, दिनेश अग्रवाल , ,विवेक साहू ,सौरभ कुशवाहा ,बृजेश चौधरी ,राज पटेल ,गौरव पुरी गोस्वामी, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंच संचालन राज ढिमोले के द्वारा किया गया ।