गाडरवारा: मेथोडिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, दिया मानवता और प्रेम का संदेश
गाडरवारा: मेथोडिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, दिया मानवता और प्रेम का संदेश
गाडरवारा। मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस डे पर प्रभु यीशु का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया । ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर प्रेम, करुणा, और मानवता की सेवा करने का संदेश दिया गया । स्थानीय मसीह समाज द्वारा क्रिसमस का त्योहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाते हुए चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई कैंडल जला कर केक काटकर क्रिसमस का जश्न मनाया, मशीह समाज ने क्रिसमस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी ।मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस आराधना पास्टर विपिन मसीह द्वारा सपन्न कराई गई उन्होंने ईसा मसीह के संदेश के बारे में बताते हुए कहा कि क्रिसमस से हम सभी को प्रेम, करुणा, और मानवता की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है की । यह त्योहार हमें एकता, दया, और खुशियों का संदेश देता है l
आराधना का संचालन संजय राज कुमार (पप्पू मैया ) ने किया आराधना में सभी धर्म के लोग उपस्थित रहे चर्च में सदभाव का माहौल दिखाई दिया, आराधना के अंत में पूर्व विधापिका श्रीमति सुनीता पटेल समाज सेवी सुरेन्द्र पटेल मंझले भैया, एडवोकेट एच व्ही रफीक , इंद्र भूषण श्रीवास्तव, बसंत तपा रतनदीप जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, संदीप जैन आदि उपस्थित थे । साथ ही नगर की सत्य सेवा समिति के गजराज अधरुज, सुरेश सराठे. राजेश जैन, प्रमोद चौकसे, चैनसुख विश्वकर्मा की उपस्थिति रही, विशाल रामरोटी से विशाल ठाकुर, मानव सेवा संघ के हरीश स्थापक , महेश रघुवंशी उपस्थित रहे। मशीह समाज द्वारा तीनों संस्थाओं के प्रतिनिधिको का सम्मान किया गया एवं उनके नेक कामो की प्रशंसा कर कुछ सहयोग राशि भेंट की मेथाडिस्ट चर्च में आयोजित कार्यक्रम में संजय राजकुमार , राजेन्द्र राज. मैडम फिलिप, राहुल राज. . स्वप्निल राज कुमार, बब्बूराज, बीजू थामस, मुडेश मसीह, मदन माई एवं सभी समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय राजकुमार एवं आभार प्रदर्शन अवधेश रुसिया ने किया।