नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

कलेक्टर एवं एसपी ने बरमान मेला की तैयारियों का किया मॉकड्रिल

मेला स्थल पर पहुंचकर देखी व्यवस्थायें

नरसिहंपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं एसपी श्रीमती मृगाखी डेका ने बरमान मेला की तैयारियों का जायजा सोमवार को मेला स्थल पर पहुंचकर लिया। इस मौके पर जिले के सभी आला अधिकारी, पुलिस विभाग, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत का अमला मौजूद था।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने यहां की जा रही तैयारियों की प्रगति देखी।जिसमें मेला स्थल पर साफ- सफाई, कचरा प्रबंधन,मोबाइल टॉयलेट्स, डस्टबिन रखने, पर्याप्त और सुचारू विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने, पेयजल की लाइन बिछाने, वाहनों की पार्किंग, फ्लेक्स, बैनर और संपूर्ण मेला परिसर में पॉलीथिन के उपयोग की बजाय कपड़े अथवा कागज की थैलियों के उपयोग को प्रोत्साहित करने निर्देशित किया। ठंड को देखते हुए मेला स्थल पर जगह- जगह अलाव जलाने और पर्याप्त लकड़ियों की सुनिश्चितता करने के भी निर्देश उन्होंने दिए।

      अधिकारीद्वय ने मेला स्थल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा, अस्थायी कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, स्थानीय अमले की नामज़द ड्यूटी पहचान पत्र के साथ लगाने के लिए भी स्पष्ट निर्देश मौक़े पर दिये। नर्मदा नदी में जल स्तर एक समान बना रहे। इसके लिए उन्होंने बरगी परियोजना जबलपुर के अधिकारी को अवगत कराने एवं उनसे लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग अमले द्वारा माँ नर्मदा जी की आरती मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नदी तट पर जालियाँ लगवाने का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। इसके अलावा लोगों और श्रद्धालुओं को नर्मदा नदी गहराई की जानकारी देने के लिए लाल झण्डियाँ और संकेतक भी लगवायी जाये जिससे कोई अनहोनी ना हो।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम की तैनाती, गोताखोरों की टीम, लाइफ जैकेट, लाइट, रस्सी आदि की भी पर्याप्त उपलब्धता पहले से सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिये। इस कड़ी में अधिकारीद्वय द्वारा दीपेश्वर मंदिर जाकर भी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो उसका विशेष ध्यान रखा जाये। मेला परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी, एम्बुलेंस, स्ट्रेचर आदि के लिए सीएमएचओ को तैयारियाँ करने के लिए निर्देशित किया। मेला स्थल पर दुकानदारों के व्हाट्सएप ग्रुप और मोबाइल नंबर की जानकारी रखी जाये ताकि आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके।

      विदित है कि मेले का शुभारंभ 12 जनवरी को किया जाएगा। नर्मदा जयंती तक चलने वाले इस मेले में अन्य ज़िलों से श्रद्धालु आते हैं। इस अवधि में काफ़ी बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है। परिवहन विभाग का अमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाली बसों की चेकिंग करें। बसों के लाइसेंस, उनकी फिटनेस भी जाँचे। बसों में किराया सूची प्रदर्शित की जायें।

      बरमान मेला स्थल पर इस दौरान संबंधित एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!