गाडरवारा: कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जन समस्याओं का लिया संज्ञान
गाडरवारा: कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जन समस्याओं का लिया संज्ञान
गाडरवारा l लक्ष्मी टाउन स्थित सेवा सदन कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की । इस मौके पर नगर एवं ग्रामीण अंचलों से आये हुए आम लोगों ने कैबिनेट मंत्री को आवेदन देकर अपनी अपनी समस्याएं बताईं।
सरपंच ओंकार प्रसाद राय ने बांदरबर्रु से उकरी तक सड़क सड़क मरम्मत करने के संदर्भ में आवेदन देकर उल्लेख किया है की 7 वर्ष पूर्व बांदरबर्रु से उकरी तक सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा राजलक्ष्मी के द्वारा अधूरा छोड़ दिया था वर्तमान में रिटेंडर होने पर उक्त निर्माण कार्य मां दुर्गे इंटरप्राइजेज सागर के ठेकेदार को मिला । लेकिन उन्होंने कुछ काम नहीं किया और 20 से 22 लाख रुपया के फर्जी बिल लगाकर भुगतान निकाल लिया है इसकी जांच करवाकर कार्य पूर्ण करवाने एवं दोषी पर कार्यवाही करने की मांग की गई है ।
पार्षद जितेंद्र जायसवाल के साथ गांधी वार्ड पतलोंन के निवासियों ने 59,61, आबादी क्षेत्र भूमि में पट्टे प्रदान करने की मांग की है । पतलोंन में कई बरसों से गरीब वर्ग के लोग निवास कर रहे हैं । लेकिन उनके पास पट्टे न होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है शासन द्वारा इन गरीबों को पट्टे दिए जाएं ।
शासकीय चिकित्सालय व विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में भी आवेदन दिए गए। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन राज्य मंत्री उदय प्रताप सिंह ने प्राप्त आवेदनों पर गौर करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए व कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यों के संदर्भ में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चाएं की । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा मंडल, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि गण आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।