गाडरवाराटॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-ओशो की धरा पर गिजु भाई शिक्षक सम्मान एवम , राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया

आगामी समय में भी शिक्षा विभाग के प्रशासनिक पदों पर भी शिक्षकों की परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी l

ओशो की धरा पर गिजु भाई शिक्षक सम्मान एवम , राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया

गाडरवारा l बीते शनिवार को स्थानीय सुखदेव भवन में शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक स्व प्रेमनारायण त्रिपाठी, ओंकार बसेड़िया, शेख निज़ाम एवं उत्कृष्ट शिक्षक स्व सुशील शर्मा की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय गिजु भाई शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया l

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्कुल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष नपाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक,अनूप जैन, मिनेन्द्र डागा, प्रियांक जैन, डॉ योगेश कौरव, राव संदीप सिंह, समाजसेवी मुकेश बसेड़िया, दिनेश कुमार मालपानी, अशोक भार्गव, कीरत सिंह पटैल, शिक्षक संदर्भ समूह के संस्थापक डॉ दामोदर जैन, समन्वयक डॉ विजेंद्र भदौरिया, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव मंचासीन रहे l

समारोह का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं शिक्षाविद गिजु भाई के चित्र का पूजन कर किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत जेडी जबलपुर डॉ प्राचीश जैन, सेवानिवृत डीईओ एच पी कुर्मी,महेश अधरुज,शिक्षक संदर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दीकी,ब्लॉक समन्वयक मधुसूदन पटैल, सत्यम ताम्रकार, नगेन्द्र त्रिपाठी, पवन राजोरिया, राजेंद्र गुप्ता, आनंद पिपरोनिया, भागवती मेहरा, कृष्णा साहू, प्रियंका अग्रवाल, अंजुलता नेमा सहित अन्य द्वारा बैच लगाकर एवं पीत वस्त्र पहनाकर किया गया l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि नवाचारी शिक्षकों के माध्यम से शिक्षक संदर्भ समूह बच्चों को बेहतर नवाचारो से युक्त शिक्षा देने में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है l प्रदेश सरकार ने उच्च पद प्रभाऱ प्रक्रिया के जरिये शिक्षकों को उच्च पद प्रभार देकर उन्हें सौगात दी है l

अतिशेष शिक्षकों के समायोजन में भी शिक्षकों ने सहयोग किया है l प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले l आगामी समय में भी शिक्षा विभाग के प्रशासनिक पदों पर भी शिक्षकों की परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी l

कार्यक्रम में डॉ दामोदर जैन ने शिक्षक संदर्भ समूह के उद्देश्यों के बारे में बताया l कार्यक्रम में जगदीश यादव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी हेतु हम सभी मिलजुलकर कार्य करें l कार्यक्रम में विजेंद्र सिंह भदौरिया ने समूह की गतिविधियों से जुडी जानकारी दी l

कार्यक्रम में 42 जिलों से आये लगभग 500 नवाचारी शिक्षकों को गिजु भाई शिक्षक सम्मान से अतिथियों ने सम्मानित किया l कार्यक्रम में समाजसेवी मुकेश बसेड़िया व दिनेश मालपानी को मंत्री श्री सिंह ने सम्मानित किया l कार्यक्रम में अंजुलता नेमा की पुस्तक सहित अन्य पुस्तकों का विमोचन किया गया l

कार्यक्रम का संचालन मनीष शंकर तिवारी एवं पवन राजोरिया ने किया l कार्यक्रम में स्कुल शिक्षा विभाग के अधिकारी,अनेक गणमान्य नागरिक,पत्रकार एवं अनेक शिक्षक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!