गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
नेत्र परीक्षण शिविर में पहुंचे 112 मरीज22 नेत्र रोगियों को होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
नेत्र परीक्षण शिविर में पहुंचे 112 मरीज22 नेत्र रोगियों को होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन

गाडरवारा। स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण समिति नरसिंहपुर के तत्वाधान में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया लगभग 112 नेत्र रोगियों ने पहुंचकर ओपीडी में जांच कराई . जिसमें चिन्हित, 22 मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन हेतु रेफर किया गया l नेत्र शिविर का आयोजन प्रभारी अधिकारी डॉक्टर बबीता सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ । नेत्र शिविर में सुबह से ही पंजीयन प्रारंभ हो गया था मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पंकज थारवानी ने शिविर में पहुंचे सभी नेत्र रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं नेत्र सहायक उत्तम पटेल ने नेत्र रोगियों की जांच की पैथोलॉजी परीक्षण में अभिषेक, आशीष कौरव, अरविंद, रवि गोहरे, आरती का सहयोग रहा ।
WhatsApp Group
Join Now