गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-नई गल्ला मंडी में सज गया पटाखा बाजार! एक सैकड़ा से अधिक लगी है पटाखा दुकाने
नई गल्ला मंडी में सज गया पटाखा बाजार! एक सैकड़ा से अधिक लगी है पटाखा दुकाने

नई गल्ला मंडी में सज गया पटाखा बाजार! एक सैकड़ा से अधिक लगी है पटाखा दुकाने
गाडरवारा। जवाहर कृषि उपज मंडी में सब्जी मंडी के बाजू वाले शेड में लगभग सौ से अधिक पटाखे की दुकानें लग गई है धनतेरस से पटाखा बाजार में काफी भीड़भाड़ देखी जाएगी । प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थित तरीके से पटाखा व्यापारियों ने अपनी दुकाने लगाई है । धनतेरस से लेकर दीपावली तक पटाखे की जमकर खरीदारी होगी ।
शहर सहित ग्रामीण अंचलों के लोग पटाखा बाजार पहुंचकर खरीदारी करेंगे । पटाखा बाजार में कई वैरायटीयों के पटाखे बिक रहे है जो दीपावली की शोभा बढ़ाएंगे। पटाखा दीपावली के त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो इस अवसर को और भी रोशन और आकर्षक बनाता है। पटाखा बाजार में अनार फुलजारी चकरी बम, रॉकेट,स्पार्कलर, फव्वारा ,झिलमिल, सहित कई किस्म की रोशनी वाली सामग्री मिल रही है । दुकानदारों ने प्रशासन के निर्देश पर क्रमबद्ध तरीके से अपनी दुकान सजाकर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए हैं ।
पटाखा बाजार में व्यवस्थित पार्किंग की आवश्यकता बहुत जरूरी है । प्रशासन एवं व्यापारी मिलकर वाहन पार्किंग में सहयोग करें जिससे कि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो और वाहन सुरक्षित तरीके से खड़े हो सके। पटाखा बाजार में नगर पालिका परिषद को समुचित साफ सफाई के साथ पानी टैंकर की व्यवस्था करनी चाहिए । दीपावली तक लगने वाले पटाखा बाजार में अत्यधिक भीड़ पहुंचती है वहा पर पुलिस बल तैनात रहना चाहिए ।
WhatsApp Group
Join Now