गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

दिल्ली में दम दिखाएंगे यूसीमास गाडरवारा के 17 प्रतिभाशाली बच्चे

यू सी मास कक्षा बौद्धिकता की पराकाष्ठा है ,- मिनेंद्र डागा

  • यू सी मास कक्षा बौद्धिकता की पराकाष्ठा है ,- मिनेंद्र डागा
  • ग्लोटच अकादमी समर्पण और लगन की मिसाल है- शिवाकांत मिश्रा
  • यू सी मास संचालक में लक्ष्य हासिल करने और करवाने की अपूर्व क्षमता है- कुशलेंद्र श्रीवास्तव

गाडरवारा l नगर के बच्चों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और काबिलियत से नया मुकाम हासिल किया है। आगामी 14 दिसंबर को नई दिल्ली के दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यूसीमास अबेकस मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में यूसीमास गाडरवारा सेंटर के 17 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन हुआ है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 50 देशों के 6000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को 200 गणितीय सवालों का हल मात्र 8 मिनट में निकालना होगा।

यूसीमास गाडरवारा : सफलता की मिसाल

ग्लोटच अकादमी यूसीमास गाडरवारा के बच्चों ने इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर को गौरवान्वित किया था। अब ये बच्चे अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करने के लिए तैयार हैं।

अभ्यास और समर्पण का बना आदर्श

सभी चयनित बच्चे दिन-रात अभ्यास में जुटे हुए हैं। यूसीमास गाडरवारा करेली सेंटर के अनुभवी प्रशिक्षक बच्चों को कठिन से कठिन समस्याओं के समाधान की तकनीकें सिखाने में लगे हैं। बच्चों और उनके अभिभावकों का कहना है कि यह मौका उनके जीवन को नई दिशा देने वाला है।

Also Read-गाडरवारा पुलिस ने मधुर चौरसिया की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में 

दिल्ली के लिए होगा प्रस्थान

संस्था के संचालक नवीन सोनाली चौबे के अनुसार ये बच्चे इस अद्वितीय अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नगर की ओर से भारत राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

यू सी मास अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चे

श्रेष्ठ विक्रांत नगरिया,आरव कमलेश बोहरे,शुभ नरेंद्र चौधरी,लक्ष्य राहुल परचानी नमामि श्रीकांत कौरव,मोइज उल हक, प्रयान राधा मोहन तिवारी,आर्या मनीष तिवारी,मोनिश पवन कौरव,आदित्य बलराज कौरव,अथर्व आशीष खरे,आरव आशीष खरे,राघव विवेक दुबे,देव प्रवीण मोकलकर, नायरा खुशबू परचानी,नव्या अभिषेक कौरव,आरुष संगीता चौधरी।

प्रतियोगिता का उद्देश्य

इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों की गणना क्षमता, एकाग्रता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ावा देना है। यह मंच बच्चों को उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर प्रदान करेगा। हर्ष का विषय है कि हमारी संस्था ग्लोटच एकेडमी के 17 बच्चे यूसीमास की इंटरनेशनल एवं नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है। साथ ही वर्ल्ड कप 2024 में 1 छात्र जो कि टीम इंडिया के 4 प्रतियोगियों में शामिल है भाग लेने जा रहा है।

प्रतियोगिता आगामी 14 एवं 15 दिसम्बर को मल्टीपरपरस हॉल, दिल्ली यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली में आयोजित होगी। इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के लगभग 50 देशों के यूसीमास कोर्स करने वाले 5 से 13 वर्ष के प्रतियोगी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में अंकगणित जोड़, घटाना, गुणा, भाग के 200 सवालों को 8 मिनट में लिखित में हल करने का लक्ष्य होगा। प्रश्न पत्र प्रतियोगी की उम्र एवं कोर्स के टर्म के अनुसार अलग-अलग होगा। इंडिया के प्रतियोगियों को एक ही प्रश्न पत्र हल करना होगा इसी प्रश्नपत्र से नेशनल एवं इंटरनेशनाल प्रतियोगिता के परिणाम अलग-अलग घोषित होंगे ।
सभी प्रतियोगिता के रिजल्ट 14 दिसम्बर की रात्रि 11 बजे के बाद पैन्ट्स के मोबाईल नं.पर एवं यूसीमास की वेबसाईट अथवा यूसीमास इंडिया के मोबाइल नं. पर कॉल करके प्राप्त किये जा सकेगें। रिजल्ट की घोषणा के उपरान्त 15 दिसम्बर 2024 को विजेता हुए प्रतियोगियों को दिल्ली यूनिर्वसिटी में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में ट्राफी, सर्टिफिकेट एवं नगद पुरस्कारों से पुरुस्कृत किया जावेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी बच्चे अपने पालकों के साथ 12 दिसंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
है। इसके अलावा राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एकेडमी की छात्र/छात्राएँ प्रतिवर्ष जिले का नाम गौरवान्वित करते आ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!