Gadarwara News-दीपावली धनतेरस पर्व की दिखाई देने लगी रोनक! पूजा, सजावट सामग्री की सज गई दुकाने
छोटे दुकानदारों से खरीदारी कर बढ़ाये उनका उत्साह
दीपावली धनतेरस पर्व की दिखाई देने लगी रोनक! पूजा, सजावट सामग्री की सज गई दुकाने
गाडरवारा l दीपावली धनतेरस पर्व की तैयारीया जोर-जोर से चल रही है । पूजन सामग्री एवं सजावट सामग्री की दुकाने सज गई । पूरे नगर में छोटे-छोटे दुकानदार रंगोली, लक्ष्मी जी की फोटो एवं मूर्ति , रंग बिरंगी द्वार सजाने की मालायें , रंगोली बनाने वाली सामग्री, मिट्टी के दिया एवं दिया बत्ती व झाड़ू की दुकाने लगाए हुए है ।
छोटे दुकानदार झंडा चौक, शिवालय चौक, शांतिदूत तिराहा, पेट्रोल पंप के पास, स्टेशन मार्ग सहित अनेको स्थानों अपना व्यापार कर रहे है। सराफा बाजार , बड़े एवं छोटे वाहनों के शोरूम, बर्तन दुकानो व इलेक्ट्रॉनिक दुकाने, मिठाई की दुकाने सजी हुई । नगर में सराफा,झंडा चौक, शिवालय चौक, शुक्रवार बाजार में काफी रौनक नजर आ रही है । धनतेरस एवं दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मार्केट में बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध होना अति आवश्यक है स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना होगा । नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी त्योहारों पर लगने वाली दुकाने पुरानी गल्ला मंडी रामलीला मैदान में लगवाई जा रही है ।
नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के निर्देशानुसार नगर पालिका के कर्मचारी शहर में सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगवा रहे हैं जिससे कि यातायात बाधित न हो । नगर की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, नगर निरीक्षक उमेश तिवारी ने त्योहारों पर खरीदारी के दौरान बाजारों में होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थित यातायात के लिए पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए हैं , ताकि लोगों को परेशानी न हो ।
छोटे दुकानदारों से खरीदारी कर बढ़ाये उनका उत्साह
नगर में छोटे-छोटे दुकानदार जो सड़कों के किनारे अपनी दुकाने सजाए हुए आस लगाए बैठे रहते हैं ऐसे दुकानदारों से खरीददारी कर उनका उत्साह बढ़ाते हुए दीपावली में उनकी खुशियों का ध्यान रखे जिससे उनकी दीपावली भी रोशनी से जगमगाने लगे ।