एन एस यू आई ने छात्रों की समस्याओ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
एन एस यू आई ने छात्रों की समस्याओ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
गाडरवारा । महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं कॉलेज के छात्रों ने रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय के नाम एक ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य को देकर
कॉलेज बंद कर विरोध प्रदर्शन किया । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेता जुलूस की शक्ल मे नारे लगाते हुए कॉलेज पहुचे ओर छात्रों की मांगों के बारे कॉलेज प्रबंधन से चर्चा की । कॉलेज प्रबंधन को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शासकीय महाराणा प्रताप विद्यालय में विषय बीकॉम फर्स्ट ईयर वित्तीय लेखांकन विषय के सभी छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया है ।
जिस कारण से छात्र बहुत परेशान थे छात्रों की इस समस्या को लेकर एनएसयूआई गाडरवारा महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज गाडरवारा के बीकॉम फर्स्ट ईयर के 366 की टीम ने सभी छात्रों के साथ जबलपुर यूनिवर्सिटी पहुंचकर ज्ञापन दिया और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रोफेसर डॉ. रश्मि टंडन मैडम द्वारा कहा गया था कि बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम विषय वित्तीय लेखांकन की उत्तर पुस्तिका लगभग 366 विद्यार्थियों पुनः अवलोकन किया जायगा शासकीय महाराणा प्रताप महाविद्यालय गाडरवारा के प्रोफेसर डॉक्टर एन पी वर्मा को आदेश दिया गया कि आपके द्वारा वित्तीय लेखांकन विषय संबंधी पुनः मूल्यांकन करने के लिए शिक्षकों की लिस्ट जारी की जाए। लेकिन महाविद्यालय कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है इसीलिए सभी छात्र छात्राएं एन, एस, यू, आई, संगठन के माध्यम से तालाबंदी कर जंगी प्रदर्शन करेंगे ।
विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उस पर ध्यान देते हुए महाविद्यालय कार्यवाही करें जिससे सभी विद्यार्थी इस समस्या से निजात पा सके। महाविद्यालय द्वारा अगर तीन दिवस के अंदर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं होती तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं समस्त छात्र उग्र आंदोलन के लिए बध्य रहेंगे जिसकी जवाबदारी कॉलेज प्रशासन की होगी । विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देते समय राजुल शेखर जायसवाल , राजदीप दुबे, शुभम कौरव, निकेत पटेल , चंद्रकांत साहू , कौशिक काबरा, ध्रुव राडवे , आदित्य श्रीवास, अनुराग दुबे, रोहित गुर्जर, दिनेश गुर्जर, अमन शुक्ला एवं कॉलेज के छात्रों की उपस्थिति रही l