गाडरवाराटॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
एक करोड़ से अधिक बकाया, नगर पालिका करेगी दुकानें राजसात
अब तक जमा नही की गई आवंटित दुकान की प्रीमियम राशि

एक करोड़ से अधिक बकाया, नगर पालिका करेगी दुकानें राजसात
अब तक जमा नही की गई आवंटित दुकान की प्रीमियम राशि
गाडरवारा । मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख ने बस स्टैंड में निर्माणाधीन दुकानों को लेने वाले दुकानदारों को प्रीमियम की राशि जमा न करने पर निर्धारित अवधि में राजसात किए जाने के नोटिस दिए हैं। जिन दुकानदारों को नोटिस दिए हैं उसमें वैभव नीखरा, आशुतोष कोरी, आकाश पटैल, दीनदयाल जैन जिनके ऊपर लगभग एक करोड़ रुपए की प्रीमियम राशि बकाया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई मध्य प्रदेश नगर पालिका अचल
संपत्ति का अतरण नियम 2016, नियम 7 के अनुसार उनकी धरोहर राशि राजसात करते हुए आवंटन निरस्त किए जाने का नोटिस दिया है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा निर्माणधीन बस स्टैंड में जो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है उसमें बन रही दुकानों को आम सूचना के माध्यम से लोगों को अवगत कराया गया था। जिसमें दुकानदारों ने धरोहर राशि जमा की है और जो प्रीमियम की राशि इन पर एक करोड़ रुपए की बनती है, वह जमा नहीं किए जाने पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस दिए गए हैं।
WhatsApp Group
Join Now