कमलेश कुमार वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
कमलेश कुमार वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

गाडरवारा। समीपी ग्राम कान्हरगाँव के शासकीय हाईस्कूल मे पदस्थ प्राचार्य कमलेश कुमार वर्मा को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर ग्रामवासियों , क्षेत्रीय शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा शाल, श्रीफल,उपहार एवं विदाभिनंदन पत्र सौंपकर भव्य विदाई दी गई। कार्यक्रम मे श्री वर्मा ने अपनी विदाई पर सभी छात्र छात्राओं को टिफिन बॉक्स एवं पैन भेंट किए। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा श्री वर्मा को रामदरबार एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भेंट की एवं सभी ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया। विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपद चीचली के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मरैया ने कहा कि हम सभी मिलकर स्कूलों मे छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देकर उनमे दर्ज संख्या बढ़ाएं। श्री वर्मा ने बेहतर ढंग से स्कूल का संचालन कर छात्र छात्राओं की बेहतरी के लिए उल्लेखनीय कार्य किये। कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त प्राचार्य अनूप शर्मा एवं प्राचार्य एस के मिश्रा ने कहा कि कमलेश वर्मा ने कुशल कार्यशेली के चलते बेहतर सेवाएं अपनी शासकीय सेवा मे दी।
कार्यक्रम मे प्राचार्य श्रीमति सुनीता पटैल एवं जयमोहन शर्मा ने भी अपने उदबोधन मे श्री वर्मा के कार्यकाल को उल्लेखनीय बताया।विदाई कार्यक्रम को प्राचार्य सुशील शर्मा, राजेश गुप्ता, सतीश नाईक, रामकुमार कौरव, श्री वर्मा के परिजनों सहित अन्य वक्ताओ ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे प्राचार्य श्री वर्मा ने अपने उदबोधन मे उन्हें मिले सहयोग के प्रति सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक विनीत नामदेव एवं अंत मे आभार प्रदर्शन शिक्षक श्रीमति दीपा कौरव ने किया। कार्यक्रम मे चौधरी नरेन्द्र सिंह,पीएस विश्वकर्मा, एस के बसेड़िया,प्राचार्य विनयशंकर शर्मा, आर पी महिलांग, के के शर्मा, सुबोध साहू,सत्यप्रकाश ढ़िमोले, अनुज जैन, मधुसूदन पटैल, राजेश कौरव, तरुण प्रजापति, कीर्तिलता सराठे,प्रीति चौरसिया, अनुराग शर्मा, दीपक उदरया सहित अनेक शिक्षकों एवं छात्र छात्राओ की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही