गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

गाडरवारा में खंगार समाज ने मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार की 884वीं जयंती

गाडरवारा में खंगार समाज ने मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार की 884वीं जयंती

गाडरवारा। विगत दिवस स्थानीय आजाद भवन में खंगार समाज सेवा समिति जिला नरसिंहपुर के तत्वावधान में महाराजा खेतसिंह खंगार की 884वीं जन्म जयंती समारोह का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ खंगार वंश की कुलदेवी माता गजानन की पूजन उपरांत महाराजा खेत सिंह खंगार के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ मंचा सीन अतिथियों के स्वागत उपरांत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश पाठक पूर्व विधायक गाडरवारा ने जयंती के अवसर पर उपस्थित खंगार समाज के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का युग सामाजिक एकता का युग है इसी तरह अपनी सामाजिक एकता बनायें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मिनेंद्र डागा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ समाज सेवी ने कार्यक्रम को संवोधित करते हुए कहा कि भारत ऐतिहासिक देश है इतिहास लिखने वाला देश है भारत वीरों की भूमि है महाराजा खेतसिंह खंगार की वीरता व पराक्रम को कभी नहीं भुलाया जा सकता है नगर के प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि महाराजा खेतसिंह खंगार के वंशज स्वाभिमान समाज है खंगार समाज मुगलों से युद्ध लड़ने वाली समाज है वास्तविक क्षत्रीय कहलाने की हकदार समाज है हमारी सरकार उन महपुरुषों को आज सम्मान दिलाने कटिबध्द है जिन्हे इतिहासकारों ने छोड़ दिया महाराजा खेतसिंह खंगार के पराक्रम शौर्य बलिदान को अवश्य इतिहास में सम्मान मिलना चाहिए खंगार क्षत्रीय समाज इस सम्मान की वास्तविकत हकदार है कार्यक्रम में सुश्री अंजू शुक्ला जिला पंचायत सदस्य ने भी संबोधित किया मंचासीन अतिथियों में ठाकुर प्रसाद सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खंगार समाज विकास समिति बलिराम ठाकुर रमाकांत शुक्ला जी गौ सेवक प्रकाश यादव भाजपा नेता सतीश कौरव पार्षद अशोक ठाकुर तेंदूखेड़ा अशोक ठाकुर पूर्व सरपंच रमपुरातथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखराम खंगार वरिष्ठ समाजसेवी ने की कार्यक्रम में मलखान सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष माधव शरण घुरे जिला अध्यक्ष रायसेन दिनेश वर्मा जिला अध्यक्ष खंडवा देवेंद्र कनेरिया प्रदेश सचिव आकाश खंगार प्रदेश संगठन मंत्री रामेश्वर प्रसाद जिला उपाध्यक्ष जी भाई बेलिया मन्नू लाल कपूर शील कुमार जगत सिंह खंगार घनश्याम सिंह सेवक राम वर्मा राकेश हरदौलिया हीरालाल गोहिया लखन लाल रमेश खंगार चामचोन पुरुषोत्तम खंगार नारायण खंगार राजेश खंगार, मोहन ठाकुर तेंदूखेड़ा गुड्डू ठाकुर, जितेश ठाकुर, सुनील शिवदयाल ठाकुर सुरेश बसंत नरेंद्र ठाकुर तेंदूखेड़ा पोसराज अकेला रमेश खंगार शिक्षक पुरुषोत्तम खंगार विपिन बिहारी मनोज पटवारी अशोक हरदौलिया उमाशंकर प्रकाश खंगार हेमराज खंगार उमेश खंगार राधाबाई जनपद सदस्य ममता हरदौलिया चंद्रकांति जयाखंगार हेमंत खंगार यशवंत खंगार अजय घुरे हल्के भैया मनीराम खंगार रघुवीर घुरे उमाशंकर मनीराम खंगार प्रदीप खंगार शिवमघुरे शिवम खंगारआदि मिश्रीलाल खंगार यशवन्त खंगार अक्षय घुरेप्रकाश खंगार चैनसिंह गोहिया मुन्नालाल खंगार गुड्डू लाल खंगार आदि सामाजिक जन उपस्थित हुए कार्यक्रम का सफल संचालन प्रफुल्ल दीक्षित ने किया तथा अंत में कार्यक्रम का आभार बलदेव प्रसाद खंगार जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर खंगार सेवा समिति ने किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!