गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

एक डुबकी शिक्षा के नाम मकर संक्राति पर शिक्षा दान सर्वश्रेष्ठ 

एक डुबकी शिक्षा के नाम मकर संक्राति पर शिक्षा दान सर्वश्रेष्ठ 

गाडरवारा- गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने मकर सक्रांति के पावन पर्व पर माँ नर्मदा के पावन तट पर वंचित बेटा बेटी के शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु एक डुबकी शिक्षा के नाम एक अभियान चलाया

बसेड़िया ने सर्वप्रथम माँ रेवा का पूजन अर्चन कर देवी स्वरूप बेटियों के पैर पखारकर उनका पूजन कर उन्हें शिक्षण ,पठन, लेखन सामग्री, आकर्षक स्कूल बैग, बॉटल ,कंपास, वस्त्र, आदि प्रदान कर उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया तथा नर्मदा तट पर उपस्थित बेटियों व अभिभावको से बेटियों को पढ़ाने की अपील की तथा साथ वृद्धजनो को कंबल प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया

इसे भी पढ़े-महाकुंभ में ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ के नाम से मशहूर हर्षा रिछारिया ने बताई अपनी सच्चाई

उल्लेखनीय है कि बसेड़िया विगत अनेक वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा, निराश्रित व असहाय जनो की सेवा की सेवा के साथ साथ बेटियों के सम्मान व शिक्षा पर विशेष कार्य कर रहे है
सतत स्वयं के खर्चे पर शिक्षण सामग्री का वितरण कर शिक्षा से वंचित बेटा बेटियों को पढ़ाने में हर संभव मदद करते है तथा दुर्गम दूरस्थ पहाड़ी ग्रामो में उनका कार्य सराहनीय व अनुकरणीय है

इसे भी पढ़े-एमपी में तीसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे 51,000 रुपये, अनोखी पहल, पढ़े पूरी खबर…

मुकेश बसेड़िया 22 वर्षों से अमावश्या व पूर्णिमा के अवसर पर माँ रेवा के विभिन्न तटो पर बेटियों को पैसे व अन्य सामाग्री के स्थान पर पठन लेखन शिक्षण सामग्री ही वितरित करते है और जन मानस से भी यही अपील करते है कि बेटियों को आप रुपये पैसे न देकर पढ़ने लिखने की सामग्री प्रदान करे
मुकेश बसेड़िया बेटियों के सम्मान व शिक्षा की एक नायाब मिशाल बन चुके है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!