भोपालमध्य प्रदेशराज्य

दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु एमिटी यूनिवर्सिटी का प्रयास

दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु एमिटी यूनिवर्सिटी का प्रयास

भोपाल, 01 फरवरी 2025: शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय मानसिक रूप से अविकसित बालक एवं बालिकाओं के आवासीय विद्यालय, ईदगाह हिल भोपाल में आज एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य दिव्यांग कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं को पहचानना और समाधान हेतु सुझाव तैयार करना था।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यशाला में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा की रिहैबिलिटेशन साइंसेज की डीन प्रोफेसर जयंती पुजारी और प्रोफेसर मलिकार्जुन ने विशेष योगदान दिया। अधीक्षिका श्रीमती लता मालाकार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मानसिक, श्रवण, दृष्टि और शारीरिक दिव्यांग कर्मचारियों से सर्वेक्षण किया गया।

प्रोफेसर जयंती पुजारी ने बताया कि सर्वेक्षण के आधार पर भारत सरकार को नीतिगत सुधारों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि दिव्यांगजनों को कार्यस्थलों पर अनुकूल वातावरण और जागरूकता में सुधार मिल सके।

इस कार्यशाला में शासकीय और गैर-शासकीय 30 कर्मचारियों ने भाग लिया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। यह पहल दिव्यांग कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!