डीपीएस मारुति कुंज द्वारा अनूठी पहल, प्रवेश शुल्क किया फ्री
डीपीएस मारुति कुंज द्वारा अनूठी पहल, प्रवेश शुल्क किया फ्री

गुरुग्राम: शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मारुति कुंज स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी ने विद्यालय कि तीसवें वर्षगांठ के अवसर पर प्रवेश शुल्क फ्री की घोषणा करते हुए समाज के सभी वर्गों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए एक बेहद अनूठी पहल की है। इस का उद्देश्य विशेष कर उन प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान करना भी है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण एडमिशन फीस वहन नहीं कर सकते।
प्रधानाचार्य श्री चतुर्वेदी ने हमारे सहयोगी व समाजसेवी ईं आरके जायसवाल से औपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि हमारा प्रयास प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों, और डीपीएस मारुति कुंज न केवल शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि यह भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने के लिए भी संकल्पित है।
विद्यालय की प्रमुख विशेषताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में शिक्षकों का एक अनुभवी और समर्पित समूह है जो विद्यार्थियों के शैक्षणिक और नैतिक विकास में योगदान देता है। विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विस्तृत हरित परिसर और कई विशाल खेल मैदान है साथ ही आधुनिक खेल सुविधाऍं भी उपलब्ध हैं। आगे बातचीत में कहा कि यहां की हाई-टेक क्लासरूम, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और एक पुस्तकालय छात्रों को शिक्षण में एक नई दिशा प्रदान करते हैं। वहीं संपूर्ण विकास के मद्देनजर खेल, संगीत और कला की अवसर मौजूद हैं। छात्रों के लिए व्यापक व सुरक्षित परिवहन का विशाल नेटवर्क उपलब्ध है।
श्री चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि डीपीएस मारुति कुंज हर घर तक शिक्षा” के अपने विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल से समाज के हर वर्ग के बच्चों को समान अवसर प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए विद्यालय के वेबसाइट www.dpsmarutikunj.org और संपर्क 8076921981, 9891571981 भी साझा किया। वहीं डीपीएस स्कूल के इस विषेश अनूठी पहल पर क्षेत्रीय गण्यमान लोगों सहित दर्जनों अविभावक, पूर्वती छात्रों आदि ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।