चेट्रीचंड्र पर्व झूलेलाल जयंती 30 मार्च को

गाडरवारा । स्थानीय सिंधी समाज एवं सिंधु युवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेट्रीचंड्र पर्व सिंधी समाज के ईष्ट देवता भगवान श्री झूलेलाल जी (वरुण देवता) का पर्व झूलेलाल जयंती 30 मार्च रविवार को धूमधाम से मनाई जा रही है । आज नगर के हृदय स्थल झंडा चौक पर प्रातः 8 बजे झूलेलाल जी के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित के उपरांत 8:30 बजे- वाहन रैली झंडा चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से स्टेशन होती हुई वापस में नये बस स्टेंड के पास श्री झूलेलाल मंदिर परिसर पहुंचेगी वहां पर वाहन रैली का समापन किया जाएगा । झूलेलाल मंदिर में प्रातः 11 बजे से भजन कीर्तन प्रारंभ होंगे दोप. 12 बजे – भोग साहब व दोप. 1 बजे – आम लंगर प्रारंभ होगा जो 3 बजे लंगर चलता रहेगा , शाम 4 बजे भगवान श्री की शोभा यात्रा श्री झूलेलाल मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नये बस स्टैंड से होते हुये झंडा चौक पुरानी गल्ला मंडी पुराना बस स्टेंड सब्जी मंडी से झंडा चौक होते हुये पुराने थाने से स्टेशन से वापसी होकर ककराघाट पर समाप्त होगी । सिंधी समाज ने स्वजाति बंधुओ से अनुरोध है कि अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद कर सपरिवार कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर धर्म लाभ लेवें एवं भगवान श्री झूलेलाल जी की कृपा प्राप्त करें । सिंधी समाज संगठन एवं सिंधु युवा समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।